आपकी पढ़ाई इसलिए आपके लिए है ज़रूरी, जान लीजए ये फायदे

पढ़ाई एक ऐसी चीज जिसेै जो हर बच्चे का अधिकार है लेकिन बहुत से बच्चे ऐसे भी होते हैं जो पढ़ाई के नाम से डरते हैं । क्योंकि उनके इस का महत्व ही नहीं पता कि आखिर पढ़ाई लिखाई करने से हमें क्या फायदा होने वाला है। अगर उन्हें इसका महत्व पता हो तब मैं पूरे दावे के साथ कह सकती हूं कि वह बुक्स के तरफ खिंचे चले जाएंगे ।
पढ़ाई क्यों करें क्या फायदे हैं ??
माइंड डेवलपमेंट
इंसान का दिमाग कैसा होता है कि इसे जितना आप और यूज करोगे उतना ही यह बढ़ेगा। पढ़ाई करने से हमारा दिमाग शार्प होता है और हम कोई सी भी चीज जल्दी याद कर पाते हैं। जब आप स्टडी करते हो ।उस टाइम क्वेश्चन सॉल्व करना समझना और याद करने से हमारा दिमाग दुरुस्त होता है ।
knowledge wil increase नॉलेज विल इनक्रीस
पढ़ाई करने का जो दूसरा फायदा है वह यह है कि आपकी जो नॉलेज है उस में लगातार वृद्धि होती है । और डेली आप कुछ नया सीखोगे
यू विल गेट जॉब you will get job
आजकल इतनी महंगाई हो गई है कि हर कोई अच्छी नौकरी चाहता है ।जिसके लिए उनकी फैमिली पूरी तरह सेट हो जाए ।तो आपको लगता है कि यह बिना स्टडी के हो नहीं सकता। इसके लिए भी आपको पढ़ाई में अपनी पूरी मेहनत करनी पड़ेगी। क्योंकि आजकल कंपटीशन लेवल बहुत काफी हाई है।
यू विल टेक द राइजिंग
जब आपके पास अच्छी नॉलेज होगी तब यह कौन सी बात है कि आप डिसीजन भी सही ले पाओगे।