यमन: भुखमरी की कगार पर पहुचे 3 लाख से अधिक बच्चे, ये है दर्दनाक तस्वीर

लगातार 18 महीनो से जारी इस लड़ाई में देश के नागरिको का जीवन बाद से बदतर हो गया हैं. इस युद्ध से क़रीब बीस लाख लोग कुपोषण का शिकार हुए हैं जिसमे अधिकतर संख्या बच्चो की हैं
सूचना के अनुसार, यमन के अल हुदायदाह में करीब 96,000 बच्चे भुखमरी से पीड़ित हैं और इस कारण अधिकतर बच्चे मौत की कागार पर आ चुके हैं. हुदायदाह के दूसरे पोर्ट सिटी अदन में भी 8,000 बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार पूरे यमन में तीन लाख से अधिक बच्चे भुखमरी की कगार पर हैं
यमन में पिछले छह महीने से शिया हौती विद्रोहियों और सऊदी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के बीच मुठभेड़ चल रही है. जिसके कारण ज़रूरी सामान व दवाइयां उन बच्चे को प्राप्त नही हो पा रही हैं. बच्चे भुखमरी के शिकार हो रहे हैं
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे