हैवान पिता, 4 महीने की बेटी की मुक्के मारकर की हत्या

न्यूयार्कः अमरीका के शिकागो में एक हैवान पिता ने अपनी चार महीने की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला। जानकारी के मुताबिक, 21 वर्षीय कॉरी मोरिश टीवी देख रहा था कि तभी बच्ची चिल्लाने लगी। बच्ची के शोर से वह इतना परेशान हुआ कि उसने लगातार बच्ची को 22 मुक्के मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
हैवान पिता ने बच्ची के चेहरे पर 15 मुक्के मारे जबकि उसकी छाती पर सात मुक्के मारे। खबर के अनुसार, आरोपी मोरिश ने बच्ची को चुप कराने के लिए एक बार जोर से उसकी छाती भी दबाई थी। बच्ची की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में और गंभीर चोट लगने से मौत बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि बच्ची की हत्या के बाद आरोपी मोरिश ने अपनी मां और पत्नी को फोन करके बताया कि उसने कुछ गलत कर दिया है। लेकिन पूरी बात नहीं बताई। इसके बाद पत्नी ने पुलिस काे शिकायत कर बच्ची की मौत होने की जानकारी दी। पुलिस पूछताछ में आरोपी मोरिश ने यह सनसनीखेज खुलासा किया।
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे