Video- कपिल शर्मा शो की रिंकू भाभी का दर्द अब गीत में भी झलका

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो दी कपिल शर्मा शो मे रिंकू भाभी के किरदार को घर घर में प्रचलित करने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अब अपने इस किरदार को एक गीत में लेकर आए हैं। वैसे तो इस शो में सुनील ग्रोवर कई तरह के किरदार करते नजर आते हैं पर उनका रिंकू भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार काफी मशहूर हो गया है। इस नए वीडियो का नाम है वहीं उन्होंने अपने प्रसिद्ध डायलॉग मेरे हस्बैंड मुझको प्यार नहीं करते पर रखा है और खुद उसको गाते हुए नजर आ रहे हैं। रिंकू भाभी बने सुनील ग्रोवर के गीत का यह वीडियो youtube पर खूब पसंद किया जा रहा है।
महिला दिवस के मौके पर अपलोड किए गए इस वीडियो में रिंकू भाभी के किरदार में सुनील शादी के बाद महिलाओं की बुनियादी मुश्किलों को बहुत ही कॉमिक अंदाज में उठाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रिंकू भाभी बने सुनील ग्रोवर कई बार जिंदगी बर्बाद हो गया जैसे अपने कई मशहूर लाइनें बोलते हैं। एलीफेंट कंपनी के बैनर के नीचे बनाए गए इस गीत को मेहुल लदानी ने केरोग्राफऔर संपादन किया है जबकि गीत का म्यूजिक गुरू यूनानी दिया है इस वीडियो का निर्देशन समीप कंग ने किया है।