यूपी चुनाव : योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट, भाजपा की लहर का किया दावा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत मतदान करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायरब्रांड नेता और गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद महंत आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की लहर होने का दावा किया है। आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के पक्ष में लहर बनी हुई है। विकास, राष्ट्रीयवाद और सुरक्षा उनकी पार्टी के प्रमुख मुद्दे हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “यह सच है कि रमजान और ईद के समय चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाती है लेकिन होली और दिवाली में बिजली में कटौती की जाती है।”
उन्होंने उम्मीद जताई कि 2012 की तुलना में इस बार मत प्रतिशत अधिक रहेगा।
गौरतलब है कि 2012 में गोरखपुर विधानसभा सीट पर 52 फीसदी मतदान हुआ था।
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018