UP चुनाव है IND-PAK की जंग, अगर बीजेपी हारी तो हिंदुस्तान की हार: संगीत सोम

उत्तर प्रदेश: मेरठ से एमएलए और मुज्जफरनगर दंगों में नामजद रहे संगीत सोम ने एक बार फिर विवादित ब्यान दे कर सुर्ख़ियों में आ गए है। इस बार उन्होंने उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावो पर टिप्पणी की है। बीजेपी विधायक सोम का कहना है कि यूपी में इस बार चुनाव ऐसे होंगे मानों हिंदुस्तान और पाकिस्तान में जंग चल रही हो और अगर बीजेपी हारती है तो हिंदुस्तान की हार होगी। फैसला जनता को करना होगा क्योंकि इस बार बीजेपी एकतरफा है और दुसरे दर्जे पर अगर कोई पार्टी रहेगी तो वह बसपा हो सकती है। संगीत सोम के इस बयान पर सभी विपक्षी दलों ने कड़ी निंदा करते हुए सोम के इस बायन को बीजेपी का असली चेहरा बताया है।
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018