उल्टा फहरा दिया गुरु जी ने भी राष्ट्र ध्वज तिरंगा

सिद्धार्थनगर। ममला लोटन ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय एकडेंगवा का है। जहां पूरे दिन भारत का राष्ट्र ध्वज उलटा लहराता रहा। बताते हैं कि ध्वज को बांधने वाले उसी स्कूल के एक मास्टर साहब ही थे। पूरे कार्यक्रम के दौरान भी वह अपनी गलती नहीं पकड़ सके।
कपिल
कपिलवस्तु पोस्ट के अनुसार कल साधन सहकारी समिति बर्डपुर और स्टेट बैंक लोटन में राश्ट्रध्वज उलटा फहराने का मामला सामने आया था। लेकिन एक अध्यापक जो तिरंगे के बारे में खासी जानकारी रखता है, के द्धारा इस प्रकार की गलती को क्षम्य नहीं माना जा सकता हैै।
ग्रामीणों ने इस तरह का अपमानजनक कृत्य करने वाले के खिलॉफ कार्रवाई की मांग की है। हांलाकि तीनों घटनाओं के 24 घंटे बाद भी अब तक किसी तरह की कार्रवाई के आसार नहीं दिख रहे हैं।
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018