दोनों देशो के तनाव के बीच BSF जवानों ने दिखाया दरियादिली, पाकिस्तानी बच्चे को किया वापिस

जिस तरह से दोनों देशो के बीच माहौल है ठीक उसी तरह भारतीय सेना भी करे तो सरहद पर बसे लोग रह नहीं पाएंगे। ऐसा ही एक मामला फिरोजपुर सेक्टर बीएसएफ की बीओपी दोना तेलू मल पर रविवार शाम को हुयी। भारतीय सीमा के खेतों में लगे ट्यूबवेल पर बारह साल का मोहम्मद तनवीर पुत्र सपेरा वासी गांव धरी जिला कसूर पानी पीने को आया तो जवानों ने उसे पकड़ लिया। सोमवार को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बीएसएफ ने बच्चे को पाकिस्तानी रेंजरों के हवाले किया।
बीएसएफ के सीनियर प्रवक्ता और डीआईजी आरएस कटारिया ने बताया कि बीएसएफ की बटालियन 137 के जवान फेंसिंग पार खेतों में खेती कर रहे किसान पर नजर रखने के लिए तैनात थे। उसी समय यह बच्चा ट्यूबवेल पर पानी पीने के लिए आया था।
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018