केंद्रीय मंत्रिमंडल से नजमा हेपतुल्ला ने दिया इस्तीफा

केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाली नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि उन्होंने ‘‘निजी कारणों’’ की वजह से ऐसा किया है.
इसके साथ ही उन्हें लोगों की ‘‘सेवा’’ करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया.
उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में वह उन्हें दी जाने वाली किसी भी जिम्मेदारी के लिए उपलब्ध रहेंगी.
नजमा ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री की अत्यंत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अपने मंत्रिमंडल में अवसर और सम्मान दिया जहां मुझे काफी अनुभव मिला और ‘सबका साथ सबका विकास’ के प्रति उनकी (मोदी) उम्मीदों को पूरा करने का प्रयास किया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भविष्य में मुझे दी जाने वाली किसी भी जिम्मेदारी के लिए उपलब्ध रहूंगी. मैंने अपने पद से निजी कारणों से इस्तीफा दिया है.’’
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे