नयी फिल्म ‘स्कैंडल प्वाइंट’ में फरीदा जलाल करेंगी कुलभूषण संग रोमांस

दिग्गज कलाकार फरीदा जलाल और कुलभूषण खरबंदा निर्देशक अंकुर तिवारी की नयी लघु फिल्म ‘स्कैंडल प्वाइंट’ में एक साथ दिखेंगे.
यह फिल्म यशराज-फिल्म्स के संकलन ‘लव शाट्स’ का हिस्सा है. ‘स्कैंडल प्वाइंट’ में एक वरिष्ठ दंपति की कहानी है.
फरीदा जलाल (67) ने एक बयान में कहा, ‘‘पांच दशकों तक फिल्म उद्योग में काम करने और फिल्म, टीवी, विज्ञापन समेत सभी के लिए अभिनय करने के बाद मुझे इस फिल्म के लिए पहली बार युवा टीम और डिजिटल फार्मेट में काम करने का मौका मिला है.’’
इससे पहले भी जलाल और 67 वर्षीय खरबंदा ‘पुकार’ ‘पिंजर’ ‘गर्व’ ‘सोल्जर’ समेत अनेक फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं.
इस लघु फिल्म में एक वास्तविक साउंडट्रैक है. संगीत का निर्माण एवं प्रस्तुति गौरव दागोंकर ने दी है.
‘लव शाट्स’ यशराज फिल्म्स की लघु फिल्मों का संकलन है.
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018