तेलंगाना: मुस्लिम बच्चो से सरकारी स्कूलो में ज़बरदस्ती बोलवाया जा रहा है वन्देमातरम

हैदराबाद – तेलंगाना सरकार ने मुस्लिमो में शिक्षा के प्रसार प्रचार करने के लियें 71 आवासीय स्कूल खोलने जा रही है लेकिन इन्तेहपसंद प्रधानाचार्य अपने धर्म पे मुस्लिमो पे थोपने की कोशिश करके मुस्लिम को एक बार फिर शिक्षा से दूर भगा रहे है तेलंगाना के स्कूलो में मुस्लिम छात्रों से ज़बरदस्ती वन्दे मातरम पड़ने के लियें मजबूर किया जा रहा है जबकि वन्दे मातरम् को मुस्लिम उलेमा एक राय से इस्लाम के खिलाफ बता चुके है मेडक जिले में मुस्लिम परिवारों ने आला अफसरों से इसकी शिकायत की जिसपे किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गयी
कार्यवाही करने के लियें शिकायत करने वाले माता पिता को स्कूल के अध्यापको ने उल्टा ये कहा कि उन पर कोई कार्यवाही नही कर सकता है विडम्बना है कि अल्पसंख्यको के लियें खोले गये आवासीय स्कूलो में मुस्लिम अध्यापक ना के बराबर है
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे