सनी लियोनी का जिस्म देख पागल हो जाता है हिंदुस्तान, गुलामी करने की आदत नहीं गई: राखी सावंत

हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली राखी सावंत ने एक बार फिर काफी कुछ बोल दिया है। उन्होंने कहा- मैं सोच रही हूं कि अमेरिका जाकर पोर्न फिल्म कर लूं। लॉस एंजिल्स में जाकर। वहां सनी लियोनी का बहुत बड़ा स्टूडियो है।
दरअसल यह बात उन्होंने हिंदी अख़बार अमर उजाला से बातचीत के दौरान कही। राखी सावंत जल्द ही फिल्म एक कहानी जूली की में नजर आएंगी। इस फिल्म के कुछ दृश्यों और संवादों पर सेंसर ने आपत्ति की है। राखी इससे नाराज हैं कि जब सेंसर सनी लियोनी की फिल्मों को रिलीज की इजाजत दे सकता है तो उनकी फिल्म पर कैंच क्यों?
राखी ने कहा कि मैं इसलिए नाराज हूं कि हिंदुस्तानी हीरोइनों का पल्लू थोड़ा भी सरक जाता है तो टीवी, मीडिया और लोग बड़े-बड़े भाषण देने लगते हैं। कहते हैं कि इन्हें शरम आनी चाहिए। टीवी पर डिबेट शुरू हो जाती है कि लक्ष्मण रेखा क्या है। लोग भाड़े का दुपट्टा लेकर ओढ़ाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। …और यहीं पोर्न स्टार सनी लियोनी का गोरा जिस्म देख कर हिंदुस्तान की जनता पागल हो जाती है। क्या हमें अंग्रेजों की गुलामी करने की अब भी आदत है!
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018