घटी ऐसी घटना चारों तरफ मची सनसनी, 11 साल की उम्र में माॅ बनकर

ब्रिटेन। यहां एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने चारों तरफ हड़कंप मचा दिया है। ब्रिटेन की 11 साल की एक लड़की जल्द ही मां बनने जा रही है। वह दुनिया की सबसे कम उम्र में मां बनने वाली लड़की बन जाएगी। पुलिस ने जानकारी दी है कि उस बच्चे का पिता भी होने वाली मां से कुछ साल ही बड़ा है और अभी नाबालिग है।
इस घटना से पहले ब्रिटेन में 12 साल की उम्र में लड़की बनी थी मां
गार्जियन में छपी खबर की जानकारी अनुसार कहा गया है कि कानूनी बाध्यताओं के कारण गर्भवती लड़की की पहचान जाहिर नहीं की गई है। वर्तमान में सबसे कम उम्र की मांग ने 12 साल की उम्र में साल 2014 में एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसके पिता की उम्र 13 साल थी। वे ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के माता-पिता थे।
लाइक करें:-
कमेंट करें :-