बिना सिक्योरिटी के रेस्टोरेंट पहुंचीं स्मृति ईरानी, लाइन में लगकर दिया ऑर्डर

नयी दिल्ली। मानव संसाधन मंत्रालय छिन जाने बाद लोगों ने इसे स्मृति ईरानी का डिमोशन करार दिया। लोगों ने मान लिया कि अब वो सूर्खियों से दूर रहेगी। बतौर मानव संसाधन मंत्री वो कई बार अपने फैसले और आदेशों को लेकर चर्चाओं में रहीं, लेकिन कपड़ा मंत्रालय सौंपे जाने के बाद स्मृति फिर से चर्चाओं में आ गई है।
चर्चाएं उनके कामों को लेकर और उनके आचरण को लेकर हो रही है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें स्मृति ईरानी बिना किसी सिक्योरिटी के रेस्टोरेंट पहुंची थी। फेसबुक पोस्ट के मुताबिक स्मृति बिना सुरक्षा के राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके कनॉट प्लेस में स्टारबक्स कॉफी हाउस पहुंचीं। वहां उन्होंने आम लोगों की तरह लाइन में लगकर अपना ऑर्डर दिया। अपने ऑर्डर का इंतजार करती रहीं। इस दौरान उनके साथ कोई नहीं था और उन्होंने आम इंसान की तरह बर्ताव किया और अपना ऑर्डर लेकर वहां से च ली गई।
दिल्ली के निमिष दुबे ने स्मृति की यह फोटो फेसबुक पर शेयर की है। उन्होंने लिखा है, वो बिना सुरक्षा घेरे के वहां आई थीं। उन्होंने खुद अपना ऑर्डर दिया, उसे खुद कलेक्ट किया और बिना किसी शोर-शराबे के वहां से चली गईं।