अपनी मां के बेजान शरीर के पास घंटों बैठकर जार-जार रोता रहा नन्हा बंदर

तमिलनाडु। शुक्रवार को कर्नाटक नैशनल हाईवे पर एलांथूर के पास तेजी से आ रहे वाहन की टक्कर लगने से इस बंदर की मां की मौत हो गई। इस हादसे के बाद नन्हा बंदर अपनी मां के बेजान शरीर के पास घंटों बैठकर जार-जार रोता रहा। चश्मदीद के. सरवनन कहते हैं, किसी अपने को खोने का अहसास न केवल इंसानों बल्कि जानवरों के लिए भी बहुत दर्दनाक होता है। हमने उस नन्हें बंदर को अपनी मां की लाश के पास रोते देखा है।
नन्हे बंदर की नजरें उस वक्त अपनी मां पर ही थीं, जब वह उस तक आने के लिए सड़क पार कर रही थी कि तभी यह हादसा हो गया। बंदर दौड़कर अपनी मां के पास पहुंचा लेकिन उसे बचा न सका। नन्हे बंदर ने अपनी मां को उठाने की बहुत कोशिश की। वह बार-बार उसे गले से लगाता रहा। उसने अपने कान अपनी मां के सीने पर रखकर उसकी धड़कन महसूस करने की कोशिश की। जब हर कोशिश बेकार हो गई तब उसे अहसास हो गया कि उसकी मां मर चुकी है। यह अहसास होते ही उसके आंसू निकल पड़े और वह घंटों ऐसे ही रोता रहा।