शशांक मनोहर ICC के निर्विरोध पहले स्वतंत्र चेयरमैन चुने गए

मनोहर ने मंगलवार को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि वह साल 2015 में जगमोहन डालमिया की मौत के बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे।वह आईसीसी के पहले चुने हुए स्वतंत्र चेयरमैन हैं और उनका दो साल का कार्यकाल तुरंत प्रभाव से शुरू होगा।
चुनाव प्रक्रिया के तहत आईसीसी के सभी निदेशकों को एक व्यक्ति को नामित करने का अधिकार था जो आईसीसी का मौजूदा या पूर्व निदेशक होना चाहिए। दो या अधिक पूर्ण सदस्य निदेशकों के सहयोग से नामित व्यक्ति को चुनाव लड़ने का अधिकार होगा जो 23 मई तक पूरे हो जाने चाहिए।
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मनोहर इस पद के लिये अकेले उम्मीदवार थे लिहाजा उनका चयन निर्विरोध हुआ है। चुनावी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे आडिट कमेटी के स्वतंत्र अध्यक्ष अदनान जैदी ने प्रक्रिया पूरी होने का एलान किया और मनोहर को विजयी बताया गया।
मनोहर पहले 2008 से 2011 तक बीसीसीआई अध्यक्ष रहे। जगमोहन डालमिया के निधन के बाद उन्हें अक्टूबर 2015 में फिर चुना गया और इसी के आधार पर वह तब से आईसीसी चेयरमैन थे। शशांक मनोहर
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे