शाहरूख खान ने दिया ऐसा बयान-सोशल मीडिया पर चर्चा, क्या होगा रईस का हाल

बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरूख खान के अनुसार 25 बरस तक दर्शकों का प्यार पाना आसान बात नहीं है। शाहरूख खान को लगता है वह चाहे कुछ भी कर लें लेकिन उनकी कुछ फिल्मों से प्रशंसकों के किसी न किसी वर्ग को मायूसी जरूर होगी।
किंग खान ने कहा, ‘‘फिल्म चुनते वक्त मैं अपने दिमाग की सुनता हूं। जरूरी नहीं कि हर फिल्म मेरे हर प्रशंसक को पसंद आए ही। आपको यह बात स्वीकार करनी होगी कि हर फिल्म हर किसी को खुश नहीं कर सकती।’’ शाहरूख ने कहा कि एेसी पटकथा खोजना मुश्किल है जिससे हर कोई खुश हो।
कहा कि, ‘‘बीते 25 वर्षों में मैं यह समझ चुका हूं मेरी किसी न किसी फिल्म से मुझे पसंद करने वाले लोगों के एक वर्ग को मायूसी जरूर होगी।’’
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018