सेरेना ने जीता 7th विम्बलडन, 22 ग्रैंड स्लैम जीत रचा इतिहास

लंदन। टेनिस की दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने शनिवार को नया इतिहास तब रचा जब उन्होंने विम्बलडन 2016 का खिताब अपने नाम कर लिया।
सेरेना ने विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप में वुमन्स सिंगल्स के फाइनल में जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को 7-5, 6-3 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
इस जीत के साथ सेरेना ने स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी भी कर ली है। सेरेना का यह साल का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।
22
Grand
Slam
Titles
— Serena Williams (@serenawilliams)
लाइक करें:-
कमेंट करें :-