सलमान खान के बयान पर नाना पाटेकर का भयंकर जवाब..

सलमान खान ने लगता है पाकिस्तानी कलाकारों की तरफदारी करके मनो जंग करली हो। नाना पाटेकर ने भी करारा तमाचा मारा है। जब नाना पाटेकर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तानी कलाकार और बाकी सब बाद में, पहले मेरा भारत देश।
नाना पाटेकर ने कहा कि देश के अलावा मैं किसी को नहीं जानता और ना जानना चाहूंगा। असली हीरो हमारे जवान हैं। कलाकार देश के सामने खटमल की तरह हैं, हमारी कोई कीमत नहीं है। नाना पाटेकर ने सलमान का नाम लिए बिना उनके उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी कलाकार कोई आतंकी तो नहीं हैं।
नाना पाटेकर ने कहा कि हम जो बोलते हैं उस पर ध्यान मत दो, इतनी अहमियत मत देना किसी को। और जो पटर-पटर बोलते हैं न, उनकी उतनी औकात नहीं है उतनी अहमियत की। जवानों से बड़ा हीरो कोई नहीं हो सकता। हम एक्टर तो बहुत मामूली लोग हैं। हमारे असल हीरो हमारे जवान हैं।
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018