‘रईस’ मुंबई से दिल्ली पहुँचेंगे ट्रेन से, कल सुबह मिलेंगे निजामुद्दीन स्टेशन

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के प्रचार के लिए मुंबई से दिल्ली के लिए ट्रेन से निकल चुके है। शाहरुख और उनकी टीम सोमवार मुंबई से अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस से रवाना हुये। वे सभी मंगलवार सुबह दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेंगे। पिछले हफ्ते सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में अपने फिल्म का प्रमोशन करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुये। इसके बाद शाहरुख दिल्ली में फिल्म का प्रमोशन करेंगे।
हैरानी की बात ये है कि फिल्म के प्रमोशन के लिए छोटे बेटे अबराम भी काफी मेहनत कर रहे है। और वो भी शाहरुख के साथ है। शाहरुख ने अबराम की चश्में में एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘बोला न बैटरी नहीं बोलन का’ शाहरुख ने रविवार को ट्वीट करके अपने फैन्स को यह जानकारी दी थी कि वह ट्रेन से दिल्ली आएंगे।
Aa Raha Hoon Mumbai to Delhi … aur iss baar train se! #RaeesByRail pic.twitter.com/ONPsvYoP1T
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) 22 January 2017