चल गया पता क्यों लगी थी एमिरेट्स की जहाज में आग

नई दिल्ली। बीते महीने एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते वक्त की जहाज में लगी आग के कारणों की रिपोर्ट आ गई है।
प्राथमिक रिपोर्ट में कहा गया है कि जब प्लेन जमीन छू चुका था तभी पायलट ने उसे दोबारा टेक ऑफ करने की कोशिश की।
इस विमान में 275 यात्री सवार थे और यह भारत के त्रिवेंद्रम से दुबई के लिए रवाना हुआ था। हादसे में कोई उस हादसे में हताहत नहीं हुआ था।
यह भी है वजह
हालांकि आग को बुझाते वक्त एक दमकल कर्मी की मौत हो गई थी। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया था।
28 पन्ने की रिपोर्ट में कहा गया है कि जांचकर्ताओं ने पाया कि हवा और दिशा में अचानक बदलाव पाया गया। रिपोर्ट के अनुसार दाहिना गियर पहली बार जमीन पर आया और बांया गियर करीब 3 सेंकेड बाद नीचे आया।
बताया जा रहा है कि नोज गियर हवा में ही था।
ये है घटना का वीडियो
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Sep 11, 2017