किन्नरों का थाने में नंगे होकर प्रदर्शन, इधर- उधर भागते दिखे पुलिसवाले

दिल्ली के नरेला पुलिस थाने के बाहर मंगलवार को किन्नरों ने बिना कपड़ो प्रदर्शन किया। मामला किन्नरों के दो गुट के बीच का था। किन्नर वही नहीं बल्कि वो बिना कपड़ो के पुलिस थाने के अंदर घुस गए। पुलिसकर्मी नंगेपन के इस खुले नाच से इधर- उधर नज़रे चुराते दिखे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, किन्नर दो गुटों के बीच इलाके पर वर्चस्व को लेकर हंगामा कर रहे थे। किन्नरों ने सड़कों को जाम कर दिया था। आम नागरिकों का सड़क से निकलना दुश्वार था।
पुलिसकर्मियों ने पहले उन्हें समझाने की कोशिश कि, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें हटाया। इस मामले में पुलिस ने किन्नरों के खिलाफ दंगा भड़काने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही किन्नरों ने पुलिसकर्मियों पर भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी उनसे पैसे की मांग करते हैं। उन्होंने पुलिस पर दो लाख रुपये मांगने का भी आरोप लगाया।
मीडिया के कैमरे देख कर भी किन्नरों ने नगनेपन का नाच बंद नहीं किया। किन्नरों ने करीब 1 घंटे तक सड़को पर प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें वहां से हटाया।