मोदी सरकार का अहम फैसला, डाकघरों को दिया बैंकों का दर्जा

नयी दिल्ली (ब्यूरो)। नरेन्द्र मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए देशभर के डाकघरों को बैंकों को दर्जा दे दिया गया है। बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। कैबिनेट के निर्णय के मुताबिक अब सभी डाकघरों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कहा जाएगा। ये बैंक मार्च 2017 तक ऑपरेशनल हो जाएंगे।
कैबिनेट मीटिंग में हुए कुछ और अहम फैसले
डाक घरों के अलावा कैबिनेट ने वर्ष 2016-17 के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 60 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का भी फैसला लिया है। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए धान का MSP 1,470 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।
कैबिनेट ने 2016-17 के खरीफ मौसम के लिये दालों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 425 रुपये बढ़ाकर 5,000-5,225 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने को भी मंजूरी दी।
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018