गलत फोटो छपने पर नवाजुद्दीन ने फिल्म फेयर पर ठोका मानहानि का दावा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने देश के मशहूर रिसाले फिल्म फेयर फ्रेमी गलत फोटो छपने को लेकर मानहानि का दावा ठोक दिया है। दरअसल 8 मार्च 2017 को इस रिसाली में नवाजुद्दीन की फोटो एक अनजान लड़की के साथ छापी गई थी। जिसको नवाजुद्दीन के पत्नी बताया गया था। जिसके बाद नवाजुद्दीन रिसाले के खिलाफ सख्त कदम उठाने के मूड में है।
इस पूरी घटना पर नवाजुद्दीन के वकील रिजवान सिद्दीकी ने फिल्म फेयर को नोटिस भी भेजा है। और यह बात तो लाजमी है कि अगर आप किसी की फोटो किसी अनजान व्यक्ति के साथ छापते हैं और ऊपर से आप यह कहते हैं कि वह उसकी पत्नी है तो उसका गुस्सा होना तो आम बात है।
हमें तो लगता है कि नवाजुद्दीन ने जो भी किया है सही किया है। क्योंकि उनको पूरा भारत ही नहीं उनको पूरा देश और देश के बाहर के लोग भी जानते हैं। इससे उनकी शख्सियत पर फर्क भी पढ़ सकता था। इसलिए उन्होंने जो भी फैसला लिया है सही फैसला लिया है।