अलगाववादियों को दी जाने वाली सुविधाओं में कटौती कर सकती है सरकार

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सरकार जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को दी जाने वाली सुविधाओं में कटौती कर सकती है। अलगाववादी नेताओं को सरकार की तरफ से विदेश दौरों के अलावा, सुरक्षा, स्वास्थ सुविधाओं के अलावा कई और सुविधाएं दी जाती है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के हालात पर बात करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर के दौरे पर था जहां कुछ नेताओं ने अलगाववादियों से बात करने की कोशिश की लेकिन अलगाववादी नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल से बात करने से मना कर दिया।
अलगाववादियों की इस हरकत से गृहमंत्री काफी नाराज भी नजर आए। उन्होंने अपने बयान में कहा कि हुर्रियत को कश्मीरियत, इंसानियत और जम्हूरियत में यकीन नहीं है। गृहमंत्री ने कहा कि कश्मीर में अमन और शांति के लिए हमारे दरवाजे ही नहीं हमारे रौशनदान भी खुले हुए हैं।
पढ़ें-