कर्नाटक सरकार में बड़ा फेरबदल, सिद्दारमैया ने 14 मंत्रियों को बाहर निकाला

हाईकमान से इजाजत मिलने के बाद कर्नाट की सिद्दारमैया सरकार ने अपने मंत्रिमंडल के 14 मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बेंगलुरू। अपने मंत्रिमंडल में बड़ा उलट-फेर करते हुए कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार ने राज्य के 14 मंत्रियों को मंत्रिपरिषद से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। लंबे समय से इंतजार किए जा रहे कैबिनेट में बदलाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान से संकेत मिलने के बाद सिद्दारमैया ने यह कदम उठाया है।
राज्यपाल की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राज्यपाल वजुभाई वाला ने राज्य सरकार की इस सिफारिश को स्वीकार कर लिया है।
सिद्धारमैया की सरकार से जिन्हे हटाया गया है वो हैं- कामरूल इस्लाम, शमनूर शिव शंकरप्पा, वी. श्रीनिवासा प्रसाद, एम.एच. अम्बरीश, विजय कुमार, सोरके, सतीश जर्किहोली, बाबुराव चिंचनसूर, शिवराज संगप्पा तंगदगी, एस.आर. पाटिल, मनोहर तहसीलदार, ए. अभ्याचंद्र जैन, दिनेश गुन्दु राव, किम्मने रत्नाकर और पी.टी. परमेश्वर नाइक।
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018