नसीरूद्दीन और कल्कि के साथ फिर काम करना चाहती हैं, अनु मेनन

निर्देशक अनु मेनन अपनी फिल्म ‘वेटिंग’ के अदाकारों नसीरूद्दीन शाह और कल्कि कोचलीन के साथ एक बार फिर काम करना चाहती हैं
निर्देशक ने कहा कि इन दोनों के साथ काम करना काफी मजेदार रहा और उनके साथ एक ही फिल्म में या अलग-अलग फिर से एकसाथ आना उन्हें अच्छा लगेगा.
शाह की तारीफ करते हुए मेनन ने कहा, ‘‘वह काफी तैयारी करते हैं और छोटे छोटे विवरणों के बारे में सोचते हैं. वह निर्देशक के अनुसार अभिनय करते हैं.’’
उन्होंने यह भी कहा कि परदे पर शाह (66) और कोचलीन (32) के बीच गजब की समझ नजर आई.
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018