राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बोली कौन तंजील पाकिस्तान के

यूपी के बिजनौर में शनिवार रात बदमाशों के हमले में मारे गए एनआईए के डीएसपी तंजील अहमद का मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को इसे लेकर सही-सही जानकारी तक नहीं है।
संवाददाताओं ने उनसे तंजील अहमद मामले पर राय मांगी, तो उन्होंने आश्चर्यजनक जवाब दिए। उन्होंने संवाददाताओं से ही पूछ दिया कि कौन तंजील, पाकिस्तान के?
इस पर पत्रकारों ने उन्हें मामले का संक्षिप्त विवरण दिया, तो साध्वी ने अपनी व्यस्त दिनचर्या का हवाला देते हुए कहा कि मैं इस पर जानकारी जुटाऊंगी, तभी जवाब दूंगी।
साध्वी ने आगे कहा कि आपको आश्चर्य होगा कि मैं राजनीतिक जगत में काम जरूर कर रही हूं, पर मुझे वक्त नहीं मिलता, मैं जानकारी करके ही आपको बता पाऊंगी।
बता दें कि, तंजील अपनी भांजी की शादी से लौट रहे थे, तभी दो अजनबियों ने उनकी कार रुकवाई। इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तंजील की हत्या में दो संदिग्ध लोगों की तस्वीर सामने आई है। इनमें से एक की पहचान परिवार के सदस्य के रूप में की गई है।
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Jan 19, 2018
Sep 08, 2017