केंद्र सरकार LPG के बाद अब शौचालय सब्सिडी छोड़ने की करेगी अपील

केंद्र सरकार के जनता से LPG पर सब्सिडी छोड़ने की अपील के बाद अब सरकार जल्द ‘give-up’ कैंपेन के तहत लोगो से शहरी क्षेत्रों में शौचालय बनाने के लिए दी जाने वाली 4000 रुपये की सब्सिडी को छोड़ने की अपील करेगी। अभी तक इस कार्यक्रम के तहत 26 लाख शौचालयो का निर्माण हो चुका है, जबकि लाखों शौचालय बनाने अभी बाकि है। केंद्र सरकार लोगो से अपील करेगी की सब्सिडी न लेते हुए स्वयं से शौचालय का निर्माण करे। इससे पहले मोदी सरकार की अपील पर करीब एक करोड़ जनता ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ी थी।
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018