मुझे ख़ुशी है कि राहुल ने बोलना सीख लिया नहीं तो भूकंप आ जाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नोटबंदी का लगातार विरोध कर रहे नेताओ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में जमकर हमला बोला। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार भी किया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के युवा नेता भाषण सीख रहे हैं और जब से राहुल ने बोलना सीखा है, तब से उन्हें खुशी हो रही है। उऩ्होंने कहा कि अच्छा हुआ राहुल गांधी ने बोलना शुरू कर दिया नहीं तो भूकंप आ जाता।
राहुल गाँधी ने गुजरात रैली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सहारा से रिशवत लेने का आरोप लगाया था उसी का जवाब देते हुए वाराणसी में कहा की अच्छा हुआ की राहुल ने बोलना सिख लिया है नहीं तो भूकंप आ जाता।
इसी के साथ प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा कि मुझे 50 फीसदी गरीबी इन लोगों ने विरासत में दी है और अब मुझसे पूछते है कि अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाओ।
#WATCH: "No chance of earthquake now that he has spoken", PM Modi takes a dig at Rahul Gandhi in Varanasi pic.twitter.com/mCULO7zhyA
— ANI (@ANI_news) 22 December 2016