अगर फुटवियर भी ट्रैंडी और स्टाइलिश हों तो

खूबसूरत और स्टाइलिश ड्रैस के साथ अगर फुटवियर भी ट्रैंडी और स्टाइलिश हों तो देखने वाला तारीफ किए बिना नहीं रह सकता इसलिए पर्सनैलिटी को उभारने के लिए ज्वैल एसेसरी के साथ फुटवियर पर ध्यान देना भी अनिवार्य है। आज कल (mules)म्यूल्स स्टाइल सैंडल व जूते ट्रैंड में हैं जो हर वर्ग की पहली पसंद बन चुके हैं।
mule लैटिन शब्द mulleus से निकला है ,जिसका अर्थ है लाल या बैंगनी रंग का फ्लैट प्रकार का बैकलेस जूता जो प्राचीन रोम में सर्वोच्च रैंकिंग सरकारी अधिकारियों द्वारा पहना जाता था लेकिन बदलते समय के साथ यह फैशन का पर्याय बन चुका है और स्त्री व पुरुष वर्ग दोनों द्वारा पहना जा रहा है । विवाह-शादी का मौका हो या सादा समारोह, आफिस हो या कोई बर्थडे या फेयरवैल पार्टी हर मौके के लिए यह स्टाइल खूब पसंद किया जा रहा है।
देखने में यह फुटवियर जहां पर्सनैलिटी को wow look देता है वहीं पहनने में हाई हील स्टाइल से कहीं अधिक सुविधाजनक हैं। बिना लेस ये फुटवियर जहां पहनने में कंफर्टेबल हैं वहीं ड्रैस को भी काम्पलीमैंट करते हैं । क्लासी आकार के कारण ये फुटवियर ये शार्ट स्कर्ट हो या आफिस ड्रैस ,प्लाजो हो या कुर्ती हर पौशाक के साथ खूब फबता है और पर्सनैलिटी को चार चांद लगाता है।
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Sep 11, 2017
Sep 09, 2017
Sep 09, 2017