अमिताभ के बाद अब ऋतिक बनेंगे शहंशाह

बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन अब सिल्वर स्क्रीन पर शहंशाह का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं.
ऋतिक रोशन फिल्मी पर्दे पर जल्द ही अमिताभ बच्चन का मशहूर डायलॉग ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते है, नाम है शहंशाह’ बोलते नजर आ सकते हैं.
चर्चा है कि अमिताभ बच्चन स्टारर ‘शहंशाह’ का रीमेक जल्द बन सकता है और ऋतिक रोशन इसमें शहंशाह का रोल निभाएंगे.
निर्देशक टीनू आनंद की फिल्म ‘शहंशाह’ का कॉपीराइट निर्माता नरेश मल्होत्रा के पास है, जिन्होनें फिलहाल ना इस खबर का खंडन किया और ना ही कहा है कि ये सच है.
ऋतिक रोशन यदि शहंशाह का किरदार निभाएंगे तो वो दिलचस्प भी होगा और चैलंजिंग भी क्योंकि अमिताभ के चाहनेवालों को आज भी वो किरदार बेहद पसंद आता है. ऋतिक पहले भी अमिताभ की फिल्म ‘अग्निपथ’ के रीमेक में काम कर चुके हैं और उनकी ‘अग्निपथ’ हिट भी थी.
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018