2 साल बाद एक आदमी अपना प्लॉट देखने रोहतक आया और ये क्या हुआ!
एक आदमी दो साल बाद अपना खाली प्लॉट देखने रोहतक आया…उस स्थान पर एक कोठी बनी हुई थी..
वहां एक ताऊ कुर्सी पर बैठे थे…
आदमी- यहां तो मेरा प्लॉट था?
ताऊ- हां तो??
कोठी के नीचे आ गया होगा…||
एक स्टूडेंट प्रार्थना में भगवान से बोला- 1 डॉलर की कीमत 68 रुपए तक पहुंचाई,
पेट्रोल की 83 रुपए तक,
दूध की 50 रुपए तक और प्याज की 100 रुपए तक।
लेकिन फिर भी आपका लाख-लाख शुक्र है भगवान पासिंग मार्क्स आज भी 35 ही रखे हैं।
यदि यह नंबर बढ़ जाते तो हमारा
क्या होता प्रभु।
सौरभ सिंह, इंदौर
शादी में दुल्हन का X-boyfriend भी आया था।
दुल्हन के पिता- आप कौन हैं?
X- boyfriend जी मैं सेमीफाइनल में बाहर हो गया था, फाइनल देखने आया हूं।
एके ठाकुर, भोपाल
लाइक करें:-
कमेंट करें :-