मोदी को बनाया अपना मुरीद, ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में पेंशन से लाखों रुपए दे चुका है यह शख्स

स्वच्छ भारत अभियान के लिए हर महीने योगदान करने वाले एक शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मुरीद बना लिया है। शख्स का काम ऐसा है कि जानकर कोई भी सराहे बिना नहीं रहेगा। पीएम मोदी को उसके बारे जब पता चला, तो खुद को रोक नहीं सके और उससे मिलने पहुंच गए। पीएम ने मंच पर सबके सामने उसे और उसके परिवार को सम्मानित किया और आभार जताया।
बात चंद्रकांत दामोदर कुलकर्णी की है। कुलकर्णी को बतौर पेंशन 16 हजार रुपए मिलते हैं, लेकिन इस धनराशि से कुलकर्णी पांच हजार रुपए हर महीने स्वच्छ भारत अभियान के लिए निकालते हैं।
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में रेडियो पर कहा ”कल मैं स्मार्ट सिटी के कार्यक्रम में गया था, जहां मुझे चंद्रकांत कुलकर्णी और उनके परिवार से मिलने का सौभाग्य मिला।” पीएम मोदी ने कहा ”चंद्रकांत ने मुझे दो लाख साठ हजार की राशि के 52 पोस्ट डेटेड चैक एडवांस में दे दिए, ये क्या छोटी बात है?”
देश को साफ-सुथरा बनाने के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री की पहल का असर कम ही सही, दिखने लगा है। समाज को स्वच्छ भारत अभियान के लिए चंद्रकांत कुलकर्णी जैसे और लोगों की जरूरत हैं। चंद्रकांत के योगदान की जितनी सराहना की जाए कम है।
16 हजार की pension वाला व्यक्ति,दो लाख साठ हजार के Cheque advance में मुझे भेज दे, ये छोटी बात है क्या : #PMonAIR pic.twitter.com/UNasXyk6R0
— All India Radio News (@airnewsalerts) 26 June 2016
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे