गुजरात चुनाव: BJP नेता रैली में बोले- ‘दाढ़ी-टोपी वालों को कम करना पड़ेगा, डराने आया हूं ताकि वो आंख न उठा सकें’

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 9 दिसंबर की तारिख का एलान पहले ही किया चूका है। यानि की आज गुजरात में हो रहे चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसी लिए वहां की कई सालों से वहां की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह के तरीके को अपना रही है। अपने पोस्टर को उर्दू में बांट कर और उर्दू ही में चुनाव प्रचार कर इसका सुबूत दे रही है। लेकिन भाजपा का असली चेहरा मुसलमानों के लिए किया है उसके एक उम्मीदवार ने दिखाया है।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा में दबोही के भाजपा उम्मीदवार शैलेष सोट्टा ने ‘दाढ़ी-टोपी’ वालों को खुले आम धमकाते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते बहुत तेज़ी से वायरल हुआ। इस वायरल हुए वीडियो में वह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि, “यहां कोई टोपी-दाढ़ी वाला बैठा हो तो माफ कर दो लेकिन इन चीजों का कम होना जरूरी है। बहुत से लोगों ने मुझे कहा कि ऐसी चीजें पब्लिक में न कहो, लेकिन मैं 10 प्रतिशत के लिए खुद को रोकने में यकीन नहीं रखता।”
आगे उन्होंने कहा कि मुस्लिम जो भी कर रहे हैं, रुकना चाहिए। कल वहां शांति कमेटी की बैठक थी और किसी ने मुझे बताया कि एक तड़ीपार ने कहा कि उसे बीजेपी कैंडिडेट से डर लगता है। मैं सिर्फ यही सुनिश्चित करने आया हूं कि वे डरे रहें। मैं यहां डरने नहीं, बल्कि डराने आया हूं। तड़ी पार और असामाजिक तत्वों को डरने की ही जरूरत है। उन्हें आंख उठाने और बोलने की इजाजत नहीं होनी चाहिए वर्ना हम निपट लेंगे।”
इसका वीडियो आप खुद यहाँ देख सकते हैं। …….
Days before Gujarat votes, BJP neta’s shocking hate rant. ‘Dadhi & topi’ warning on camera, ‘don’t raise voice & eyes, I am here to instill fear’ #CommunalBJPNeta pic.twitter.com/S35Te6PyfQ
— TIMES NOW (@TimesNow) December 7, 2017