Guest आने वाले हैं तो रूम को इस तरह से करें सैट

1. आपके गेस्ट रूम में जितना भी फालतू सामान पड़ा है उसे बाहर निकाल दें और अच्छे से सफाई कर लें।
2.गर्मी के समय में तो वैसे भी हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए उसी तरह घर में भी हल्के रंग के परदे और बेडशीट बिछा दे। आंखों को बहुत ठंडक और सुकून देते हैं।
3.आपके गैस्ट रूम में सबसे जरूरी चीज आपको यह रखनी है कि उस कमरे में अलमारी जरूर होना चाहिए ताकि आपके घर आए हुए गेस्ट उसमें अपना कपड़ा आराम से रख सके।
4.सजावट के लिए आप कहीं गेस्ट रुम में बहुत ज्यादा फर्नीचर ना रख दे सिर्फ उतना ही फर्नीचर रखें जितना आप के गेस्ट को जरूरत हो ताकी उन्हे चलने फिरने में मुश्किल ना हो।
5.अगर गेस्ट आपका बाहर से आ रहा है तो लाजमी सी बात है कि उसके पास कुछ वेस्ट मटेरियल भी हो सकता है इसलिए गेस्ट रूम में ध्यान से डस्टबिन जरूर रखें।
6.बेड के साथ साइड टेबल लगाना ना भूले वह भी गेस्ट रुम में रखना जरूरी है।