नीरज भारद्धाज गोरखपुर प्रेस क्लब द्वारा सम्मानित

फिल्म‘प्रेम शस्त्र‘,’वक़्त के शहजादे‘,’तकदीर का सिकंदर‘ इत्यादि जैसी हिंदी फिल्मों में हीरो की भूमिका निभाने वाले, कई भोजपुरी फिल्म करने वाले और धारावाहिक‘ साथ निभाना साथिया‘ में पिछले ६ वर्षों से चिराग मोदी उर्फ़ मोटा भाई की भूमिका निभानेवाले बहुमुखी प्रतिभाशाली एक्टर नीरज भारद्धाज को यूपी और बिहार का नाम पूरे देश रोशन करने के कारण अभी हाल में गोरखपुर (यूपी) में गोरखपुर प्रेस क्लब,द्वारा सम्मानित किया गया।नीरज भारद्धाज बिहार के रहने वाले है और अभी मेहुल कुमार की हिंदी फीचर फिल्म,’शादी के बाद लव मैरेज‘ कर रहे है।इस अवसर पर नीरज भारद्धाज ने गोरखपुर प्रेस क्लब के लोगों को और देश के सभी दर्शकों को धन्यवाद दिया।
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Jan 19, 2018
Sep 08, 2017