जब मोबाइल की दुकान में जाकर गोलू ने मांगा बड़ी स्क्रीन वाला मोबाइल

वो लोग कौन हैं?
गोलू एक मोबाइल की दुकान में गया।
गोलू – कोई बड़े स्क्रीन वाला मोबाइल दिखाओ।
दुकानदार – एक बड़ी स्क्रीन वाला मोबाइल दिखाता है।
गोलू – मोबाइल उठाकर ऑन करके कुछ देखता है फिर आॅफ कर के रख देता है,
और कहता है इससे भी बड़ी स्क्रीन वाला।
दुकानदार उससे बड़ी स्क्रीन का मोबाइल दिखाता है।
गोलू – मोबाइल उठाकर फिर ऑन-ऑफ करके देखता है। इससे भी बड़ी स्क्रीन वाला दिखाओ।
दुकानदार इस बार सबसे बड़ी स्क्रीन बाला मोबाइल दिखाता है।
गोलू – मोबाइल वही हरकत करता है और फिर वही बात कहता है।
दुकानदार(गुस्से में) – इससे बड़ी स्क्रीन का मोबाइल नही आता। वैसे ये बताओ कि तुम करोगे क्या इससे बड़े स्क्रीन का मोबाइल लेकर।
गोलू – कुछ नही यार, बस यही देखना था कि मोबाइल ऑन करने पर जो दो लोग हाथ मिलाते हैं वो हैं कौन?
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Jun 03, 2016
Jun 03, 2016
May 24, 2016
May 24, 2016
May 24, 2016
Apr 19, 2016
Apr 19, 2016
Apr 19, 2016
Apr 19, 2016