2 साल के बच्चे के लीवर ट्रांसप्लानटेशन के लिए, सलमान खान ने दिए 2 लाख रुपए..

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान हमेशा अपने कारनामो को लेकर चर्चाओं में आते हैं। इस बार फिर वह चर्चाओं में आ गए हैं, ये बात शायद सभी लोग जानतें हैं कि सलमान खान जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहतें हैं। इस बार उन्होंने जो काम किया है उससे उनकी काफी तारीफे की जा रहीं हैं। दरसअल एक दो साल के बच्चे का लीवर ट्रांसप्लांट करने के लिए दो लाख की मदद की है।
दो साल के इस बच्चे के पिता राकेश ने कहा कि ‘पहले मुझे उम्मीद थी कि सलमान खान की संस्था से उन्हें एक लाख रूपया मिलेगा लेकिन उन्होंने मुझे उम्मीद से ज्यादा दो लाख रुपये दिए’ उन्होंने कहा कि ‘मैं अमीर आदमी नहीं हूँ मुझे नहीं पता था कि कैसे में अपने बच्चे की जिंदगी पचा पाउँगा लेकिन अब उम्मीद हो चली है’
राकेश ने सलमान खान की तारीफ करते हुए बताय कि ‘सलमान खान हर उस इंसान की मदद करते है जो जरूरतमंद है’ कहा कि यह सुपरस्टार समाज को बहुत देने की कोशिश कर रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सलमान खान लोगों की मदद करने के लिए सामाजिक संस्था बीइंग हूमन चलाते है।