इस आसान तरीके से पता लगाएं आपका जिओ Prepaid है या Postpaid- जानिए

भारत में reliance jio सर्विस लॉन्च होने के बाद से अब तक jio के 10 करोड़ से ज्यादा ग्राहक बन गए हैं। reliance jio ने happy new year offer 31 मार्च को बंद करने के बाद अब jio summer surprises आफर लॉन्च किया है। इसके चलते कंपनी ने अपने प्राइम मेंबरशिप आॅफर को बढ़ाकर15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। summer surprises आॅफर के तहत jio यूजर्स को 99 रुपए की प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद 303 रुपए या इससे अधिक से रिचार्ज कराने पर 3 महीने यानी जुलाई 2017 तक 1 जीबी 4जी डेटा समेत अनलिमिटेड कॉल्स, एसएमएस और जिओ एप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेंगे। हालांकि एक बात यह सामने आ रही है कि जिओ यूजर्स को यह पता नहीं चल पा रहा है कि उनकी सिम Prepaid है या Postpaid। क्योंकि Prepaid और Postpaid यूजर्स के लिए प्राइम मेंबरशिप के अलावा रिचार्ज प्लान्स में भी अंतर है। ऐसे में हम आपको इस वीडियो में बता रहें कि कैसे बहुत ही आसानी आप यह पता कर सकते हैं कि आपकी सिम Prepaid है या Postpaid।
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में MyJio एप डाउनलोड करें
मोबाइल नंबर पर टैप करते ही एक पॉपअप ओपन होगा जिसमें यह लिखा हुआ आ जाएगा कि आपकी जिओ सिम प्रीपेड है अथवा पोस्टपेड।