फराह खान ने कहा, इस लड़की को कंडोम का बाॅक्स साथ रखना चाहिए-जानिए कौन है वो लड़की

बॉलीवुड फिल्मो के निर्देशक, निर्माता करण जौहर के शो पर अब टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी पहुंच गई हैं। इस दौरान सानिया मिर्जा के साथ करियोग्राफर और फिल्मकार फराह खान भी थी। इस दौरान दोनों ने काफी बाते कि।
जब करण ने सानिया से पूछा ‘तुम्हे क्या लगता है… तुम किस बाॅलीवुड एक्टर को शर्ट पहने रहने की सलाह दोगी।’ जवाब में सानिया ने कहा ‘किसी भी बा्ॅलीवुड एक्टर को शर्ट पहनना ही नहीं चाहिए। सभी के शर्ट उतार कर रखना चाहिए।’
करण ने जब पूछा कि अाप अपनी उस दोस्त को क्या सलाह दोगे जो रणवीर सिंह को डेट करने जा रही है। इसका जवाब फराह ने दिया ‘उसे कंडोम का बाॅक्स साथ ले जाने का कहूंगी।’ करण ने फिर पूछा ‘अगर वो रणबीर को डेट करने जाएगी तो…’। इसके जवाब में फिर फराह बोलीं ‘अगर रणवीर ने कोई कंडोम बचा दिया हो तो वो साथ रखे।’ करण का यह शो संडे को स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होता है।