मैं हर सुबह अज़ान और चर्च की घंटियों की आवाज से उठती हूं, और फिर..

लगता है अजान पर कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट कर सोनू निगम बुरी तरह से फंस चुकें हैं बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोनू निगम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल किया जा रहा है। अभी तक कोई भी ऐसा व्यक्ति सामने नहीं आया है जिसने सोनू की हां में हां मिलाई हो।
बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर साजिद खान ने भी सोनू निगम से नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा ट्वीट करके कहा है कि सोनू की बात से वो बहुत आहत हुए हैं। उन्होंने लिखा, ‘जितना मैं सोनू निगम को जानता हूं, उनसे मैं ऐसी बात की उम्मीद नहीं कर रहा था।’
बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भी सोनू निगम के इस बयान से आपत्ति जताई है। पूजा भट्ट ने लिखा है, ‘मैं हर सुबह अज़ान और चर्च की घंटियों की आवाज से उठती हूं। साथ ही अगरबत्ती जलाती हूं और मैं तरह की भारतीयता को सलाम करती हूं।’
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018