यूरोप खूब उड़ी ड्रेस को लेकर दीपिका की खिल्ली, video वायरल

हाल ही में इंटरनेशनल लेवल पर एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्ड्स (ईएमए) समारोह में शामिल हुई बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण । जब बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंच पर पहुंचीं तो वो दिन उनके करियर का ऐतिहासिक दिन रहा। इस समारोह के दौरान दीपिका ने गहरे हरे रंग की पोशाक पहनी हुई थी। इस पोशाक के लिए उनकी काफी आलोचना की गई। इस अवार्ड समारोह में शिरकत करने वाली दीपिका पहली बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। ‘डेली मेल’ की वेबसाइट पर प्रसारित रिपोर्ट में दीपिका को समारोह में सबसे खराब पोशाक पहन कर आने वाली हस्तियों में शुमार किया गया है।
दीपिका के लुक पर डेली मेल ने लिखा है, “इंडियन एक्ट्रैस इस ड्रैस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। लेकिन उनकी गहरे झील सी हरी ब्रालेट और स्कर्ट का तालमेल उनके फिगर पर जंच नहीं रहा है और उनकी खूबसूरती को निखारने में बिल्कुल सफल नहीं रहा”
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे