शर्मनाक: महिला को इस थाने के सामने निर्वस्त्र कर पीटा

यूपी के गोरखपुर के झंगहा थाने का मामला सामने आया है। जहाँ महिला थाने के सामने कपड़ा उतार कर निर्वस्त्र हो गई। दरअसल महिला अपने पड़ोसी से परेशान होकर थाने में शिकायत करने गई थी। उसी दौरान पड़ोसी और महिला में हाथापाई होने लगी। जिससे की महिला ने अपने कपड़े उतार दिए। पुलिस ने दोनों को थाने ले आयी। महिला ने पुलिस को बताया की पड़ोसी आये दिन ताकझांक करता है। जिससे की महिला परेशान होकर थाने में शिकायत करने आ रही थी। की पीछे से पड़ोसी आकर महिला को पीटना शुरू कर दिया। दोनों के बीच हुई मारपीट के दौरान महिला निर्वस्त्र हो गई। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मामले की जाँच कर रही है।
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Jan 19, 2018
Sep 08, 2017