रोड शो के दौरान राहुल गांधी के ऊपर युवक ने फेंका जूता, आरोपी अरेस्ट- देखे विडियो

सीतापुर में सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के दौरान एक युवक ने उन पर जूता फेंक दिया. एसपीजी ने तुरंत जूता फेंकने वाले शख्स को पकड़कर उसे यूपी पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन युवक ने राहुल गांधी के ऊपर जूता क्यों फेका। इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है फ़िलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.
आरोपी की पहचान हरिओम मिश्रा के रुप में की हैं. हरिओम सीतापुर के हरगांव का रहने वाला बताया जा रहा. वह शहर के शास्त्री नगर में रहता हैं और खुद को पत्रकार बता रहा है. देखे विडियो….
Local hurls a shoe towards Congress VP Rahul Gandhi during his road show in Sitapur(UP),detained by police pic.twitter.com/oU3YsB3Fru
— ANI UP (@ANINewsUP) 26 September 2016
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे