इस तरह करें चेहरे के दाग को चुटकी में गायब

कपूर ऐसा पदार्थ है जो चेहरे पर कितने तरह के दाग को चुटकियो में दूर कर देता है। ये दाग हम लोगों को किसी के सामने आने पर शर्मिंदा करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिससे की जितने भी चेहरे के दाग हैं वह सब कुछ ही दिनों में गायब हो जाएंगे। सबसे पहले बता दें की थोड़ा सा कपूर तथा पानी को मिक्स करके उसके अंदर अपने पैरों को डाल कर रखें जिससे की आपके पैर पहले से ज्यादा चमकने लग जाएंगे। अब पानी से निकालने के बाद उसको थोड़ा से स्क्रब करके साफ कपड़े से पोछ लें। ऐसा ही हफ्ता भर करने से आपके पैर चमकने लगेंगे।
आपके शरीर में अगर कहीं पर भी दर्द हो रहा हो या फिर जोड़ों का दर्द हो रहा हो तो आप कपूर का तेल लगाएं। कपूर के तेल से मालिश करने से आपके जितने भी दर्द है वह सब खत्म हो जाएंगे। हमेशा कभी भी आप को थोड़ा बहुत भी खांसी जुखाम हो तो आप कपूर को सूंघने से जिससे की आपके खांसी जुखाम की जितनी समस्या है वह खत्म हो जाएगी। अगर आपके बाल ज्यादा झड़ रहे हैं तो आप कपूर तथा नारियों के तेल को मिलाकर अपने बालों में लगा लें। जिससे की आप के जितने भी बाल हैं वह झड़ने बंद हो जाएंगे। चेहरे पर होने वाले पिंपल्स तथा दाग धब्बों को दूर करने के लिए कपूर तथा नारियल का तेल मिलाकर मसाज करें जिससे कि आपको आपके सिर में होने वाला तनाव तथा चेहरे के दाग धब्बे सारे झट से दूर हो जाएंगे।