दारुल उलूम देवबंद को साध्वी प्राची ने अनपढ़ गवांरो की फौज बताया

प्राची ने कहा कि अगर फतवा ही जारी करना है तो कई मामले है उन पर फतवा जारी करे और हिंदुस्तान के मौलवी एक होकर भगवान् राम का मंदिर बनाने के लिए फतवा जारी करे । अपने विवादित ब्यानो के लिए मशहूर साध्वी प्राची ने सूरत में भारत माता की जय नहीं बोलने का फतवा जारी करने वाले दारुल उलूम देवबंद को अनपढ़ गवांरो की फौज बताया। विश्व हिन्दू परिषद और भाजपा नेताओ से नजदीकी रखने वाली साध्वी प्राची ने मीडिया से बातचीत में बागपत की उस महापंचायत के निर्णय का भी समर्थन किया है जिसने भारत माता की जय नहीं बोलने वालो का सामाजिक बहिस्कार करने का फरमान जारी किया है।
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Jan 19, 2018
Sep 08, 2017