नारियल का तेल बचाता है कोल्ड से-जानिए कैसे

आजकल मौसम के बदलाव के कारण बहुत लोगों को कोल्ड हो रहा है। बहुत लोग इस कोल्ड को दूर करने के लिए बहुत तरह की दवाइयां लेते हैं जो कि आने वाले वक्त के लिए उनके लिए सही नहीं होती। तो आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बता रहे हैं जिससे कि आपको कोल्ड नहीं होगा। वह है नारियल का तेल। नारियल का तेल बालों में लगाने के साथ-साथ हमारे कोल्ड को भी दूर करने में काम आता है।
गरम चाय तथा कॉफी में कुछ बूंदे अगर आप नारियल के तेल की डालकर इसका सेवन रोज करते हैं तो आपको कभी भी कोल्ड नहीं होगा। नारियल के तेल से हम लोग इस स्क्रब भी बनाकर प्रयोग कर सकते हैं। नारियल के तेल के अंदर थोड़ी सी चीनी मिक्स करके है उसको अपने चेहरे पर लगाएं तथा 5 मिनट बाद उसे साफ पानी से धो दें जिससे कि हमारे चेहरे पर कसावट तथा टैनिंग आएगी।हमारे चेहरे पर जितने भी कील मुंहासे हैं उसको भी दूर करने में कारगर है नारियल का तेल अगर हम रोजाना नारियल के तेल से अपने चेहरे की मालिश करें तो जितने भी दाग धब्बे हैं वह जल्द ही दूर हो जाएंगे।