बुर्का पहने मोहर्रम की मजलिस से पकड़ा गया BJP नेता, लोगो ने जमकर धोया

बीजेपी जिला पंचायत सदस्य पति (वार्ड 40) मऊआइमा द्वितीय एवं विहिप जिला उपाध्यक्ष अभिषेक यादव बुर्का पहन कर मऊआइमा के मानी उमर पुर में आयोजित मोहर्रम की मजलिस में छिप कर पहुंचा। एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। शक होने पर बुर्का उतरवाया तो उसकी पोल खुल गई।
लोगों का कहना है कि वह गड़बड़ी करने की नियत से मुसलिम महिलाओं में छुप कर बैठा था। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की है और पुलिस थाने ले गए । पोस्टर बैनर में खुद को बीजेपी नेता ‘हिंदू अभिषेक यादव’ लिखने वाला अभिषेक इसके पहले दंगा व सांप्रदायिक विवाद भड़काने में जेल भी जा चुका है। उसने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी जेल में रहते हुए जीता था।
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे
लाइक करें:-
कमेंट करें :-
संबंधित ख़बरें
Feb 01, 2018
Jan 31, 2018