हिंदू-मुस्लिम दोनों ने, कैराना पहुंची बीजेपी टीम का जमकर विरोध किया

उत्तर प्रदेश के कैराना में हिन्दू परिवारों के कथित पलायन का राजनीतिक लाभ उठाने के लिए पार्टियों में होड़ मच गई है। पांच विपक्षी पार्टियों ने तय किया है कि वे एक प्रतिनिधिमंडल बनाएंगे, जो शामली और कैराना जाकर तथ्यों की जांच करेंगे। यह कदम भाजपा सांसद हुकुम सिंह द्वारा किए गए दावे के बाद उठाया गया है। उन्होंने दावा किया था कि कैराना गांव के कई हिन्दू परिवार ‘प्रताड़ना’ से तंग आकर पलायन कर गए हैं। इस संबंध में भाजपा ने बुधवार को नौ सदस्यीय टीम शामली भेजी थी, जिसका स्थानीय नागरिकों ने भारी विरोध किया था।
जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने घोषणा कि प्रतिनिधिमंडल में वे खुद, सीपीएम के मो. सलीम, सीपीआई के डी. राजा, एनसीपी के डी.पी. त्रिपाठी और आरजेडी के मनोज झा होंगे। त्यागी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल दोनों कस्बे के सभी समुदायों के लोगों मिलेगी। उनके मुताबिक, कैराना से हिन्दुओं के पलायन का दावा कर भाजपा ने उत्तर प्रदेश में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।
अन्य ख़बरों से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को Join करे